गोपेश्वर (चमोली)। जोशीमठ ब्लॉक के दूरस्थ गांव थैंग के ग्रामीणों को अब अपने गांव जाने के लिये मीलों की पैदल दूरी नहीं नापनी होगी। यहां पीएमजीएसवाई की ओर से मारवाड़ी-थैंग सड़क पर लम्बे समय से आधे-अधूरे पड़े पुल का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। जिसके चलते अब यहां जल्द ही ग्रामीणों को सड़क सुविधा मिलने की आस जग गई है।
बता दें कि जोशमीठ ब्लॉक के दूरस्थ गांव थैंग को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिये वर्ष 2008 में लगभग 13 किमी मारवाड़ी-थैंग सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई थी। जिस पर वर्ष 2010 में सड़क निर्माण कार्य शुरु किया गया। लेकिन लम्बे समय तक सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण न होने पर मुख्यमंत्री हरीश रावत के कार्यकाल में ग्रामीणों की शिकायत पर तीन अधिकारियों पर हुई कार्रवाई के बाद सड़क निर्माण कार्य में तेजी आई। जिसके बाद अब यहां सड़क के किलोमीटर तीन पर प्रस्तावित पुल का निर्माण कार्य पीएमजीएसवाई पोखरी की ओर से पूर्ण कर लिया गया। जिसका विभाग की ओर से ट्रायल भी कर लिया गया है। वहीं सड़क पर द्वितीय चरण का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में अब जल्द ही ग्रामीणों को सड़क सुविधा लाभ मिल सकेगा।
मारवाड़ी-थैंग सड़क पर प्रस्तावित पुल का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जल्द ही सड़क पर द्वितीय चरण का कार्य पूर्ण कर यातायात सचारु किया जाएगा।
दीपक कुमार, अधिशासी अभियंता, पीएमजीएसवाई, गोपेश्वर।