घाट (चमोली)। चमोली जिले के घाट ब्लॉक के सुतोल क्षेत्र के गांवों के विद्युत उपभोक्ता अनियमित विद्युत कटौती से परेशान हैं। ग्रामीणों ने सोमवार को तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को पत्र भेजकर विद्युत कटौती की समस्या से निजात दिलाने की मांग उठाई है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य चन्द्र सिंह नेगी का कहना है कि ब्लॉक के सुतोल, पेरी, सींक, गैरी, सितेल सहित आस पास के गांवों में बीते 10 दिनों से अक्सर शाम सात बजे से विद्युत आपूर्ति ठप हो रही है। जहां कभी रात्रि 10 बजे विद्युत आपूर्ति सुचारु हो जाती है। तो कभी दूसरे दिन सुबह सात बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी रहती है। कहा कि मामले में विभागीय अधिकारियों को जानकारी देने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। ऐसे में रात्रि के समय विद्युत आपूर्ति ठप होने से वन्य जीवों को आबादी क्षेत्र में घुसने का खतरा बना रहता है। जिसे देखते हुए ग्रामीण शाम ढलते ही स्वयं को घरों में कैद करने का मजबूर हैं।
घाट के सुतोल क्षेत्र को सप्लाई हो रही एलटी लाइन पर छेड़खानी का मामला लग रहा है। मामले में सोमवार को रात्री के समय छापेमारी के लिये चार कर्मचारियों को तैनात किया गया है। जल्द ही उपभोक्ताओं का सुचारु विद्युत आपूर्ति की जाएगी।
कैलाश कुमार, अधिशासी अभियंता, ऊर्जा निगम, गोपेश्वर-चमोली।