कर्णप्रयाग (चमोली)। भाकपा (माले) की ओर से शनिवार को चमोली जिले के कर्णप्रयाग विकासखंड के मैखुरा में किसान आंदोलन के समर्थन केंद्र सरकार की ओर से बनाये गये कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
जिले में दूरस्थ गांव मैखुरा में प्रदर्शन के दौरान आयोजित सभा में भाकपा (माले) के गढ़वाल सचिव इन्द्रेश मैखुरी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर किसानों की बर्बादी के लिये बनाये गये कानूनों को जबरन देश पर थोपना चाहती है। जबकि किसान बीते 70 दिनों से कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की संवेदनहीनता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है। कि आंदोलन के दौरान सौ से अधिक किसान अपने जान गंवा चुके हैं। लेकिन सरकार की ओर से किसानों को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा है। जबकि सरकार और सराकर के नुमाईंदे विदेशी ट्वीट को मुद्दा बनाकर मूल मुद्दे से लोगों को ध्यान भटकाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने राज्य सरकार पर कृषि सुधार को लेकर लापरवाह होने का आरोप लगाया। कहा कि राज्य के जहां बंदर, लंगूर और जंगली जानवर काश्तकारों के मुश्किलों का सबब बने हैं। वहीं इस ओर सरकार की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं कृषि को मजबूत करने के लिये चकबंदी, भूमि सुधार और भूमिहीनों को भूमि वितरण जैसे कार्यक्रमों को लेकर लापरवाह बनी हुई है। उन्होंने राज्य में कृषि भूमि की बिक्री पर रोक लगाने की भी मांग उठाई। इस मौके पर दिनेश डिमरी, प्रेम सिंह कंडवाल, सतीश मैखुरी, कुलदीप मैखुरी, मथुरा प्रसाद मैखुरी, मनसा राम मैखुरी, अनिल टम्टा, सुखदेव टम्टा, शिव लाल,तोता राम मैखुरी और सचिन मैखुरी आदि मौजूद थे।