गोपेश्वर (चमोली)। खेल विभाग चमोली की ओर से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व बेला पर स्पोर्टस स्टेडियम गोपेश्वर से घिंघराण मार्ग के चयनित स्थल तक बालक एवं बालिकाओं की छह आयु वर्गो में क्रासॅ कन्ट्री दौड का आयोजन किया गया।
क्रॉस कंट्री दौड की अण्डर 12 वर्ष बालकों की दौ किलोमीटर दौड़ में जीआईसी डुंग्री मैकोट के आयुष रावत ने प्रथम, जीआईसी बैंरागना के कृष्णा बिष्ट ने द्वितीय, जीआईसी डुग्री मैकोट के ईशान सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर 14 आयु वर्ग की बालकों की तीन किलोमीटर दौड़ में जीआईसी गोपेश्वर के अनन्त भारती और रणवीर कोहली ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय, जीआईसी बैंरागना के युवराज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर 16 आयु वर्ग के बालकों की पांच किलोमीटर दौड़ में जीआईसी बैंरागना के तनिष ठाकुर ने प्रथम, जीआईसी गोपेश्वर के मंयक नेगी और आयुष फरस्वाण ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक ओपन वर्ग सात किलोमीटर दौड में पीजी कॉलेज गोपेश्वर के रोहित राणा और चन्दन सिंह ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय, आईटीआई गोपेश्वर के सूरज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार अण्डर 12 बालिका वर्ग की दो किलोमीटर दौड़ में जीआईसी बैंरागना की आरूषी ने प्रथम जीआईसी डुंग्री मैकोट की निकिता द्वितीय, जैम्स एकेडमी की वैष्णवी ने तृतीय,
अण्डर 16 बालिका वर्ग की पांच किलोमीटर दौड़ में जीआईसी गोपेश्वर की निशा ने प्रथम, जीआईसी डुग्री मैकोट की बैबी द्वितीय, इसी विद्यालय की मिनाक्षी तृतीय स्थान प्राप्त किया। उप जिलाधिकारी चमोली राजकुमार पाण्डेय एवं खण्ड शिक्षाधिकारी दशोली पंकज उप्रेती ने संयुक्त रूप से विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दशोली आदर्श पन्त, खेल विभाग के एनएस नेगी, राजपाल सिंह, उत्तम सिंह, अनूप सिंह, देवेन्द्र सिंह, ताजबर सिंह, विक्रम कण्डेरी आदि मौजूद थे।