गोपेश्वर (चमोली)। चमोली में लागातार तीसरे दिन भी संदिग्घ परिस्थितियों में मृत पक्षी मिला है। जिससे अब लोगों बर्डफ्लू की दहशत तेजी से बढने लगे हैं। हालांकि अभी मृत पक्षियों में बर्डफ्लू होने की पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन लगातार मर रहे पक्षियों को देखते वन विभाग की ओर से मामले की गंभीरता को देखते हुए पक्षियों के सेम्पल जांच के लिये नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हाईस्क्योरिटी (निसाद) भोपाल भेज दिये गये हैं।
चमोली में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन केदारनाथ वन प्रभाग के वन क्षेत्र में गौचर के समीप एक कबूतर प्रजाति का पक्षी स्पॉट डब संदिग्घ परिस्थितियों में मिला है। जिसकी सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने मृत पक्षी को कब्जे में लेकर जांच के लिये भेज दिया है। बदरीनाथ वन प्रभाग के डीएफओ आशुतोष सिंह और केदारनाथ वन प्रभाग के डीएफओ अमित कंवर का कहना है कि जिले में विभिन्न स्थानों पर पर मृत मिले पक्षियों के सेम्पल जांच के लिये निसाद भोपाल भेजे जा रहे हैं। वहीं जिले में ग्रामीणों को जांच पूर्ण होने तक एतिहात बरतने के निर्देश दिये गये हैं। ग्रामीणों को बर्डफ्लू से बचाव के तरीकों की भी जानकारी दी जा रही है।