ऋषिकेश। कोतवाली ऋषिकेश के मायाकुंड क्षेत्र में गुरूवार को एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शहर में शव मिलने सनसनी फैल गई है।
मायाकुंड स्थित निर्मल आश्रम हॉस्पिटल के समीप सड़क के किनारे एक युवक का शव बरामद किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के बीच है। उसके पास पहचान संबंधी कोई वस्तु नहीं मिल पाई। आसपास के नागरिकों से भी युवक की शिनाख्त कराने की कोशिश की गई। मगर, मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि युवक की मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें