गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के रौली-ग्वाड़ गांव से तीन दिनों पहले लापता हुई 52 वर्षीय महिला पार्वतीय देवी का बुधवार को चमाली के समीप अल्कापुरी मोहल्ले में अलकनंदा नदी के तट पर शव मिल गया है। महिला के पुत्र की ओर से दर्ज शिकायत के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की ओर से खोजबीन के दौरान शव बरामद किया गया है।
कोतवाली चमोली के एसआई राजेश सिंह ने बताया कि दशोली ब्लॉक के रौली-ग्वाड़ गांव निवासी शिवम की ओर से बुधवार को उसकी 52 वर्षीय मां पार्वती देवी पत्नी लाल सिंह की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी मां बीती 21 मार्च को घर से बिना बताये कहीं चली गई है। जिसके बाद से काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है। जिस पर कोतवाली पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचना देकर महिला की खोजबीन शुरु कर दी। जिस पर घंटों की मशक्कत के बाद गोपेश्वर नगर के अल्कापुरी मोहल्ले के समीप अल्कनंदा नदी के तट पर पार्वती देवी का शव बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस की ओर से मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।