नंदप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के बमियाला गांव का एक युवक थिरपाक गांव में अपने रिश्तेदारों के यहां मंगलवार को शादी समारोह में शामिल होने गया था। लेकिन दो बाद भी घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की तो गुरूवार को उसका शव थिरपाक गांव के रास्ते से 50 मीटर नीचे नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बमिलाया गांव निवासी मनमोहन रावत पुत्र स्व. माधो सिंह (24) बीते 16 फरवरी को नंदप्रयाग थिरपाक गांव में अपने रिश्तेदारों के यहां शादी समारोह में शामिल होने गया था। दो बाद जब वह घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की तो गुरूवार को उसका शव थिरपाक गांव को जाने वाले रास्ते से 50 मीटर नीचे एक नाले में संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ मिला जिस पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई कुलदीप रावत व सुरजीत रावत ने मामले को संदिग्ध बताते हुए इसकी जाचं की मांग की है। वहीं कोतवाली चमोली के कोतवाल चित्रगुप्त ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेज दिया है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।