देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के विभिन्न सड़कों को वित्तीय स्वीकृति की मांग को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि का एक शिष्टमंडल प्रदेश के लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज से देहरादून में मिला।
क्षेत्र प्रमुख डॉ दर्शन दानू के नेतृत्व में बुधवार को लोनिवि मंत्री को दिए ज्ञापन में कहा है, कि देवाल के मोपाटा गांव से तेलियापाटा चार किमी, मेलखेत से बमडीगाड तीन किमी, रामपुर से हरमल तीन किमी, चन्याली से नागाड तीन किमी सड़क की मांग ग्रामीण पिछले लम्बे समय से करते आ रहे है। सड़क मार्ग नहीं होने से लोगों भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण को पैदल चल कर आवश्यक सामग्री पीठ पर ढोते हैं। इससे सबसे बड़ी समस्या गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाने में होती है लिहाजा इन सड़कों की स्वीकृति देकर ग्रामीणों को सुविधा मुहैया करवायी जाए। शिष्टमंडल को लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए लोनिवि के मुख्य अभियंता को शीघ्र सड़कों का आगणन प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।