कर्णप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग विकास खंड के कपीरी पट्टी के ग्रामीणों ने गांवों में गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष सुशील खंडूड़ी ने बताया कि रविवार रात्रि को सुमल्टा गांव की सोबती देवी की गाय गुलदार ने गोशाला में मारी दी। इससे पहले कुनेथ में दो, किमोली में दो और कनुखल के बिडोली में गुलदार मवेशियों को मार चुका है। प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष खिलदेव सिंह रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य बृजेश बिष्ट, पुष्कर रावत, भगवान कंडवाल आदि ने क्षेत्र को गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें