गोपेश्वर (चमोली)। संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ ने सोशल साइटों पर वायरल हो रहे वर्षवार चयन प्रक्रिया की मांग को लेकर जारी ऑडियो का खंडन कर विरोध किया है। महासंघ के पदाधिकारियों का कहना है कि संघ पूर्व से ही अपनी सेवाओं और अनुभवों के आधार पर तैनाती की मांग कर रहे हैं।
संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण का कहना है कि इन दिनों कुछ शरारती तत्वों की ओर से सोशल मीडीया पर महासंघ के नाम से वर्षवार चयन प्रक्रिया की मांग का ऑडियो प्रचारित किया जा रहा है। जो महासंघ के खिलाफ साजिश है। उन्होंने कहा कि दिसम्बर 2020 में सरकार की ओर 1238 पदों के लिये आवेदन मांगे गये थे। जिसमें सरकार की ओर से फार्म 16 व एक वर्ष का अनुभव मांगा गया था। लेकिन इस पर नये अभ्यर्थियों की ओर से जताये गये एतराज के बाद इसमे आयु सीमा में बदलाव कर 26 से 21 किया गया। ऐसे में 21 वर्ष की आयु सीमा पूर्ण न करने वाले अभ्यर्थियों की ओर से परीक्षा को लेकर न्यायालय से रोक लगवा दी गई। जिसके बाद से संगठन लगातार अनुभव के आधार पर चयन करने को लेकर महासंघ की ओर से मांग की जा रही है। जिस पर सरकार की ओर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। जिसे देखते हुए यह साजिश की जा रही है।