गोपेश्वर (चमोली)। नगर पालिका परिषद गोपेश्वर के अंतर्गत विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर बद्रीकेदार के पूर्व विधायक कुंवर सिंह नेगी ने शुक्रवार को एक पत्र नगर पालिका गोपेश्वर के प्रशासक को भेजा है।
प्रशासक को दिए पत्र में पूर्व विधायक ने कहा है कि गोपेश्वर के नये बस अड्डे पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत 3.92 लाख रुपये से निर्मित शौचालय और मंडल रोड पर गैस गोदाम के पास नौ लाख से बना शौचालय बंद पड़े है। यहां पर वाहन खड़े किये गये है जिससे इन शौचालयों की सुविधा स्थानीय लोगों के साथ ही चारधाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं को नहीं मिल पा रहा है। साथ ही पेयजल सुविधा का अभाव भी नगर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। नगर क्षेत्र में बने प्रतीक्षालयों में कूडे के ढेर लगे है। जिनकी नियमित सफाई की जानी आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि नगर में चिपको आंदोलन की थीम पर बने पार्क की उचित देखभाल के अभाव में वहां रखी गई सभी मूर्तियां शरारती तत्वों ने खंडित कर डाली है। उन्होंने यहां पर एक सुरक्षा कर्मी की तैनाती की मांग की है। वहीं नगर में उचित कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था न होने से बाईपास मोटर मार्ग पर कूड़ा निस्तारण ऐसे स्थान पर किया जा रहा है जहां पर पौधरोपण किया गया है। कूड़ा डाले जाने से यहां पनप रहे पेड़ों को क्षति पहुंच रही है। उन्होंने पालिका से कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था करने तथा पौधरोपण वाले स्थान की सफाई किये जाने की मांग की है।