रूद्रप्रयाग। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा रुद्रप्रयाग इकाई ने रविवार को अगस्त्यमुनि में केदारनाथ विधायक मनोज रावत को ज्ञापन सौंपा।
मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंकित रौथाण ने कहा कि एनपीएस में न्यून पेंशन प्राप्त होने के कारण आर्थिक संकट पैदा हो रहा है। देश भर में करोड़ों सरकारी कर्मचारी आश्रितों सदस्यों के सामने आर्थिकी का संकट पैदा हो सकता है। जीवन के अमूल्य वर्षों को सरकारी सेवा में देने के बाद रिटायर होने पर प्रत्येक सरकारी कर्मचारी के लिए भी यह बेहद अपमानजनक स्थिति है। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में सम्मिलित मोर्चे के मुख्य संरक्षक शंकर भट्ट ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कई बार सरकार से मांग की जाती रही है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
मोर्चे के सदस्यों को आश्वस्त करते हुए विधायक मनोज रावत ने कहा कि इस मुद्दे को विधानसभा में नियम 58 के तहत विस्तृत चर्चा के लिए उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हमने पूर्व सैनिकों के पेंशन संबंधित प्रकरण सुलझाया है और इस बार निश्चित रूप से पुरानी पेंशन की लड़ाई को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए इस पर विस्तृत चर्चा करवाई जायेगी। और कर्मचारियों की मांग को पूरा करने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में संरक्षक रणबीर सिंधवाल, मंडलीय महासचिव नरेश भट्ट, शिक्षक संघ के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष भानु रावत, अंकित रावत, अवधेश सेमवाल, नीलम बिष्ट आदि शामिल थे।