देवाल (चमोली)। अटल उत्कृष्ट राइका देवाल के अध्यापक अभिभावक संघ ने देवाल इंटर कालेज की विभिन्न समस्याओं के समाधान करने की मांग का ज्ञापन प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री को भेजा है।
अध्यापक अभिभावक राइका देवाल के अध्यक्ष गोबिंन्द राम सोनी ने कहा है कि वर्ष 2021 में राइका देवाल को अटल उत्कृष्ट विद्यालय बनाया गया है। स्कूल में सीबीएससी माध्यम से पढ़ाई हो रही है। सीबीएससी माध्यम के अध्यापकों की नियुक्ति नहीं होने से परीक्षाफल पर इसका विपरित प्रभाव पड़ रहा है। वर्तमान में स्कूल में अंग्रेजी और अर्थशास्त्र के प्रवक्ता का पद रिक्त चल रहा है। प्रधानाचार्य का पद भी की वर्षों से रिक्त पड़ा है, वहीं स्कूल में एनसीसी, कृषि, चित्रकला,सगीत बिषय भी नहीं है। भवन लैव, आदि की समस्या बनी है। उन्होंने शिक्षा मंत्री से स्कूल की समस्याओं का शीध्र निराकरण की मांग उठाई है।