गोपेश्वर/देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल में महाशिवरात्रि के पर्व पर आयोजित होने वाले दिन दिवसीय मेले के दौरान शराब की दुकान को बंद रखने के लिए मेला समिति की ओर से सोमवार को एक ज्ञापन सौंपा गया है।
मेला कमेटी के अध्यक्ष लखन रावत और महामंत्री तेजपाल रावत की अगुवाई में जिलाधिकारी चमोली को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मांग की गई है कि देवाल में आठ मार्च से दस मार्च तक तीन दिवसीय महाशिव रात्रि मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला पैराणिक होने के साथ ही गढ़वाल और कुमाऊं से हजारों लोग भगवान शंकर को जलाभिषेक करने आते हैं। शराब से मेले में अशान्ति फैलती है और कानून व्यवस्था चरमराई जाती है। साथ ही अराजक तत्व भी मेले में शांति व्यवस्था को खराब कर देते है। जिसका खामियाजा महिलाओं और बच्चों को भुगतना पड़ता है। लिहाजा मेले के दौरान शराब की दुकान को बंद रखा जाए ताकि मेला शांति पूर्व ढंग से संपन्न हो सके।