गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के घाट ब्लॉक के सुतोल और पैरी गांव के ग्रामीणों ने सरकार से गांव को संचार सुविधा से जोड़ने की मांग उठाई है। ग्रामीणों का कहना है कि जहां वर्तमान में सरकारी योजनाओं से लेकर बच्चों की पढाई तक के लिये सरकार की ओर ऑनलाइन सेवाएं प्रदान की जा रही है। ऐसे में सुतोल गांव में संचार की सुविधा के लिये ग्रामीणों को मीलों की दूरी नापनी पड़ रही है।
स्थानीय निवासी लक्ष्मण सिंह, तेजवीर सिंह और रघुवीर सिंह का कहना है कि गांव में वर्तमान में क्षेत्र में करीब 1500 की आबादी निवास करती है। लेकिन यहां संचार सेवा न होने के चलते क्षेत्र के ग्रामीणों को अभी तक संचार सुविधा के जहां सात किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है। वहीं इंटरनेट सेवा के लिये ग्रामीणों को 30 किमी दूर घाट ब्लॉक मुख्यालय की दौड़ लगानी पड़ रही है। जिससे ग्रामीणों को जहां संचार के माध्यम से संचाहित सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं को ऑन लाइन पढाई के लिये भी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है। ऐसे में ग्रामीणों बाहरी क्षेत्रों में अपने परिजनों की कुशल क्षेम जाने के लिये भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों और प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी वर्तमान तक स्थिति जस की तस बनी हुई है।