जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार से पैनखंडा क्षेत्र के ग्रामीणों को केंद्रीय सेवाओं के आवेदन में ओबीसी का लाभ देने की मांग उठाई है।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मांग को लेकर नगर में प्रदर्शन किया। कांग्रेस के विक्रम सिंह, सुखदेव सिंह, देवेश्वरी शाह, समीर डिमरी और हरेंद्र राणा का कहना है कि सरकार की ओर से 21 दिसम्बर 2016 में पैंखंडा क्षेत्र को ओबीसी में शामिल कर लिया गया है। लेकिन वर्तमान तक केंद्रीय सेवाओं में आवेदन करने वाले युवाओं को वर्तमान तक इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिसके लिये कई बार मांग की जा चुकी है। लेकिन वर्तमान तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि यदि मांग पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की जाती तो पार्टी क्षेत्रीय ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन शुरु कर देगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें