गोपेश्वर (चमोली)। प्रभारी प्रधानाचार्य संगठन ने प्रभारी प्रधानाचार्यों को आहरण-वितरण का अधिकार देने और प्रधानाचार्य पद पर स्थाई नियुक्ति देने की मांग उठाई है। संगठन के प्रदेश संयोजक रमेश देवराड़ी ने मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से प्रधानाचार्यों की कमी के चलते कई विद्यालयों में प्रभारी प्रधानाचार्य की व्यवस्था लागू की है। लेकिन प्रभारी प्रधानाचार्यों को आहरण-वितरण के अधिकार न होने से विद्यालयी कार्यों के सम्पादन में प्रभारी प्रधानाचार्यों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है। जिसको लेकर संगठन की ओर से आहरण-वितरण का अधिकार देने के साथ ही स्थाई प्रधानाचार्य पद पर नियुक्ति देने और समान कार्य समान वेतन लागू करने की मांग उठाई है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें