जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड के पैनखंडा संघर्ष समिति ने सरकार से पैनखंडा के ओबीसी समुदाय के लोगों को केंद्रीय सूची में शामिल करने की मांग उठाई है। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने मांग को लेकर सोमवार को जोशीमठ में रैली निकालकर प्रदर्शन किया। साथ ही तहसील परिसर में धरना देकर शीघ्र कार्रवाई न होने पर चुनाव बहिष्कार करने की बात कही।
समिति के अध्यक्ष भरत सिंह कुंवर ने कहा कि पैनखंडा संघर्ष समिति के लंबे सघर्षों के बाद जहां क्षेत्र को ओबीसी का दर्जा मिला है। लेकिन वर्तमान सरकार की अनदेखी के चलते अभी तक क्षेत्र को केंद्रीय सूची में सूचीबद्ध नहीं किया जा सका है। कहा कि जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों से कई बार मामले में कार्रवाई की मांग की गई। लेकिन वर्तमान तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो सकी है। ऐसे में अब पैनखंडा क्षेत्र के लोगों ने आचार संहिता लागू होने तक मामले में सकारात्मक कार्रवाई न होने पर विधानसभा चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इस मौके पर ओम प्रकाश डोभाल, सुचिता देवी, भगवती प्रसाद नम्बूरी, रामेश्वर प्रसाद थपलियाल और मोहनी आदि मौजूद थे।