गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर स्थित पेट्रोल पंप को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग समेत अन्य मांगों को लेकर गोपीनाथ समग्र विकास समिति की ओर से शनिवार को एक ज्ञापन उत्तराखंड के मुख्य सचिव को भेजा गया है।
गोपीनाथ समग्र विकास समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह रावत ने बताया कि उनकी ओर से गोपेश्वर मंडल मोटर मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप पर आय दिन लंबा जाम लग रहा है वहीं यहां पर दुर्घटना होने की संभावना भी बनी हुई। इस पंप को गोपेश्वर के नये बस स्टेशन के समीप जमीन दी गई है लेकिन शासन में अभी तक यह मामला लंबित पड़ा हुआ है। पांच साल से इसकी प्रक्रिया को पूरा न होना दुर्भाग्यपूर्ण स्थित है। साथ ही कौठियालसैंण-पाडुली-लीसा बैंड चार किलोमीटर बाईपास मोटर मार्ग की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से की गई थी लेकिन इस मार्ग पर भी कार्य शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने रूद्रनाथ मार्ग को लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित करने की मांग भी मुख्य सचिव से की है। उन्होंने बताया कि पूर्व भी इन मांगों के संबंध में चमोली के प्रभारी मंत्री को भी एक पत्र दिया गया था लेकिन अभी तक भी उस कोई कार्रवाई नहीं हुई है।