गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के नगर पालिका क्षेत्र के कोठियालसैण से पाडुली गांव होते हुए लीसा बैंड तक चार किलोमीटर मार्ग के निर्माण कार्य को शुरू करवाने की मांग को लेकर सोमवार को क्षेत्र के लोगों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा है।
क्षेत्र सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र सिंह रावत, प्रकाश बिष्ट, सरपंच त्रिलोक सिंह का कहना है कि कोठियालसैण-पाडुली-लीसा बैंड चार किलोमीटर मार्ग बनाने की घोषणा चार वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से की गई थी लेकिन अभी तक इस मोटर मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। उनका कहना है इस मोटर मार्ग के निर्माण होने से कोठियालसैण गांव तथा पाडुली गांव सड़क मार्ग से जुड़ जायेगा तथा यहां के लोगों को इससे काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि सीएम की घोषणा के बाद भी अभी तक इस मोटर मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने मुख्ययमंत्री से अविलंब मोटर मार्ग के निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है।