पोखरी (चमोली)। जिले के पोखरी विकास खंड के पारतोली में पिछले पांच वर्षों से बंद पड़े पाॅलिटेक्निक भवन के कार्य को शुरू करने की मांग को लेकर गुरूवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष रावत, प्रधान शारदा देवी, सुनील सिंह, त्रिलोक सिंह का कहना है कि दस वर्ष पूर्व 2012 में पारतोली में स्थानीय लोगों ने पाॅलिटेक्निक भवन के लिए अपनी भूमि दान की थी। जिस पर भवन उत्तर प्रदेश निर्माण निगम ने भवन निर्माण का कार्य शुरू किया था लेकिन पिछले पांच से भवन का कार्य आधा अधूरा पड़ा हुआ है। भवन में आवारा पशुओं ने अपना आशियाना बना दिया है। भवन खंडहर होने की स्थिति में आ गया है। उनका आरोप है कि सरकार की ओर से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जनता से टैक्स के रूप में ली गई कमाई को सरकार ने इस तरह से बर्बाद कर दिया है। भवन निर्माण के अभाव में पाॅलिटेक्निक की कक्षाऐं देवर खाल में किराये के भवन पर संचालित हो रही है। करोड़ों रूपये की संपत्ति बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि यदि 26 सितम्बर तक भवन निर्माण का कार्य आरंभ नहीं किया जाता है तो ग्रामीणों को 27 सितम्बर से तहसील प्रांगण पोखरी में धरने पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में बिनगढ के पूर्व प्रधान हर्षवर्धन चैहान, महावीर सिंह, सुनील सिंह, हरीश लाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष रावत, प्रधान काण्डई खोला शारदा देवी, प्रधान सिनाऊ पल्ला सुनील सिंह, प्रधान सिमखोली त्रिलोक सिंह, मदन सिंह आदि शामिल थे।