बदरीनाथ (चमोली)। चारधाम यात्रा शुरु करने को लेकर शुक्रवार को दूसरे दिन भी बदरीनाथ संघर्ष समिति की ओर से बदरीनाथ धाम और पांडुकेश्वर में प्रदर्शन किया गया। स्थानीय व्यापारी, तीर्थ पुरोहित, पंडा पंचायत और महिलाएं सरकार से शीघ्र चार धाम यात्रा का संचालन शुरु करने की मांग कर रहे हैं।
संघर्ष समिति के जयवीर मेहता का कहना है कि सरकार की ओर से मसूरी और नैनीताल जैसे पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही शुरु करवा दी है। जबकि चार धाम यात्रा को लेकर न्यायालय के समक्ष कोरोना के बचाव की अपनी तैयारियों को सही से प्रस्तुत न कर यात्रा को लेकर अपनी लापरवाही को प्रदर्शित कर रही है। कहा कि यात्रा मार्ग पर बड़े पैमाने पर व्यापारियों की ओर से ऋण लेकर होटल और दुकानें खोली गई हैं। धामों में तीर्थयात्रा से होने वाली आय से जीविकोपार्जन करने वाले लोगों के सम्मुख आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। लेकिन सरकार इस ओर गम्भीरता से कार्य नहीं कर रही है। उन्होंने यात्रा शुरु किये जाने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है। इस मौके पर ममंद अध्यक्ष मनोरमा मेहता, सरिता भंडारी, रचना भंडारी, निर्मला भंडारी, अभिषेक पंवार, महेंद्र चैहान, रजनीश मेहता, राजेश मेहता, परवेंद्र भंडारी, गौरव चैधरी, महावीर चैहान आदि मौजूद थे।