कर्णप्रयाग (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग नगर पचांयत के बहुगुणा नगर में हो रहे भू-धंसाव के सुधारीकरण, भवन-भूमि मुआवजा भुगतान व पुर्नवास की मांग को लेकर तहसील परिसर में धरना दिया। इस दौरान आपदा प्रभावितों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर शीघ्र कार्रवाई की मांग उठाई।
बता दें कि कर्णप्रयाग में चार धाम सड़क योजना के निर्माण कार्य और कर्णप्रयाग-नैनीसैंण सड़क पर जल निकासी की व्यवस्था न होने के चलते बहुगुणा नगर मोहल्ले में भू-धंसाव शुरु हो गया है। जिससे मोहल्ले के 16 आवासीय भवन खतरे की जद में आ गय हैं। जबकि सुरक्षा की दृष्टि से 4 परिवार अपने आवासीय भवनों को छोड़कर किराये के भवनों पर शिफ्ट हो गय हैं। ऐसे में प्रभावितों ने मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को तहसील परिसर में धरना देकर प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन से यहां कर्णप्रयाग-नैनीसैंण सड़क पर जल निकासी व्यवस्था करने, चार धाम सड़क योजना की हिल कटिंग कार्य में सुरक्षा कार्य करने, सर्वेक्षण कर सुधारीकरण कार्य अथवा पुर्नवास की व्यवस्था करने के साथ ही मुआवजा भुगतान की मांग उठाई है। इस मौके पर माधों सिंह रावत, चन्द्रशेखर, आशीष मित्तल, चंद्रमोहन, कमला रतूड़ी, हरिराम, मनवीर सिंह, संतोष कुमार, प्रदीप कुमार, भुवन नौटियाल और हरिकृष्ण भट्ट आदि मौजूद थे।