-बोले अभिभावक 28 तक शिक्षकों की तैनाती न होने पर 29 से होगा बड़ा आंदोलन
देवाल (चमोली)। चमोली जिले के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज देवाल में अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, भूगोल के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर गुरूवार को अभिभावकों ने देवाल ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। तथा खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रदेश के शिक्षामंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।
अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शिक्षक अभिभाव संघ की ओर से प्रवक्ताओं के रिक्त पदों को भरे जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। संघ के अध्यक्ष गोविंद राम सोनी कोषाध्यक्ष हरेंद्र बिष्ट का कहना है कि एक लंबे समय से विद्यालय में शिक्षको का टोटा चल रहा है। कई बार विभागीय आलाधिकारियों के साथ पत्राचार किया जा चुका है लेकिन उनकी बात पर गौर नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के अभाव में छात्रों के पठन पाठन में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में बीते छह साल से अंग्रेजी, तीन साल से अर्थशास़्त्र और एक वर्ष से भूगोल के प्रवक्ता का पद रिक्त चल रहा है ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि विद्यालय के पढने वाले छात्रों को भविष्य कितना सुनहरा है। पिछले लम्बे समय से अभिभावक रिक्त पदो को भरने और भवन निर्माण की मांग के लिए संघर्षरत है। लेकिन सरकार और प्रशासन उनकी मांग पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। स्कूल में पढ़ने वाले चार सौ से अधिक छात्रों का भविष्य चौपट होते जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 28 जुलाई तक प्रवक्ताओं को नियुक्ति नहीं हुई तो 29 जुलाई से उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों में संघ के अध्यक्ष गोबिंद सोनी, कोषाध्यक्ष हरेंद्र बिष्ट, प्रधान मनोज कुमार, यूडी जोशी, शीतल सिंह, विरेन्द्र सिंह, कलम पटाकी, खिलाप राम, मेहरवान सिंह, रमेश गडिया, उमेद बोरा, नंदन आर्य, बलवीर सिंह, गीता,नन्दी देवी, तारा, कमला, रमोती, राधा, सरस्वती, पूजा देवी आदि मौजूद थे।