गोपेश्वर/देवाल (चमोली)। सावन के पहले सोमवार को चमोली जिले के विभिन्न शिवालयों में भक्तों ने जलाभिषेक कर मनौती मांगी। सावन के पहले सोमवार को चमोली जिले के शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारे लगी रही। जिले के जोशीमठ, गोपेश्वर गोपीनाथ मंदिर, देवाल के शिवालय, थराली, कर्णप्रयाग, पोखरी आदि स्थानों पर शिवालयों में भक्तों ने बेल पत्री चढ़ाकर जलाभिषेक किया। देवाल में बद्रीनारायण संस्कृत विद्यालय रायतोली चौडा के छात्रों और महिलाओं ने संगम से कलश में जल भर कर देवाल बाजार में कलश यात्रा और कांवड़ को शोभा यात्रा निकाली। कांकड़ यात्रा में पंडित मदन जोशी, आचार्य विवेकानंद गोस्वामी ने बताया कि मंदिरों में दिनभर श्रद्धालुओं ने बेल पत्री चढ़ा कर आशीर्वाद लिया।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें