गोपेश्वर (चमोली)। जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में बीते डेढ माह से डिजिटल एक्स-रे मशीन खराब पड़ी हुई है। ऐेसे में जहां चिकित्सालय प्रशासन की ओर से पुरानी मशीनों से एक्स-रे किया जा रहा है। जिससे यहां एक्स-रे करने में लग रहे समय के चलते यहां लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि जिला चिकित्सालय प्रशासन की ओर से यहां करोड़ों की लागत से स्थापित की गई डिजिटल एक्स-रे मशीन के रख-रखाव के कोनिका मिनोल्टा कम्पनी से आठ लाख का वार्षिक अनुबंध किया गया है। जिसके अनुसार मशीन में खराबी आने के साथ ही कम्पनी को मशीन की नियमित देखरेख करनी है। लेकिन कंपनी के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते जिला चिकित्सालय में मशीन डेढ माह से ठप पड़ी हुई है। स्थानीय निवासी महावीर सिंह और तेजपाल का कहना है कि सरकार की ओर से जहां मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिये डिजिटल एक्स-रे मशीन स्थापित की गई है। वहीं अनुबंधित कंपनी की लापरवाही से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
डिजिटल एक्स-रे मशीन के रख-रखाव के लिये कोनिका मिनोल्टा कम्पनी से अनुबंध किया गया है। जिसके अनुरुप मशीन में खराबी आने पर कंपनी को जानकारी दी गई है। कंपनी की ओर से शीघ्र मशीन के सुधारीकरण का आश्वासन दिया गया है। जल्द ही मशीन का सुचारु संचालन शुरु कर दिया जाएगा।
डा. जीएस राणा, प्रमुख मुख्य चिकित्साधिक्षक, जिला चिकित्सालय, गोपेश्वर।