गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला सहकारी बैंक की ओर से मंगलवार को बैंक समितियों और बैंक अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में समितियों की ओर से प्रदत्त ऋण व वसूली की विस्तार से समीक्षा की गई। इस दौरान बैंक अध्यक्ष गजेंद्र रावत ने बैंक अधिकारियों और सचिवों को जहां ऋण वितरण के लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। वहीं ऋण वसूली में तेजी लाने के निर्देश भी दिये।
गोपेश्वर में आयोजित बैठक के दौरान बैंक के महाप्रबंधक रामपाल सिंह ने बताया जिले में बीते मार्च माह के 4462.85 लाख के एनपीए के सापेक्ष चालू वर्ष में 801 लाख के ऋणों की वसूली की गई है। वहीं ऋण वसूली की गति तेज करने के लिये बैंक की ओर से बीते दिसम्बर माह से वृहद स्तर पर वसूली अभियान संचालित किया जा रहा है। कहा कि चालू वर्ष में बैंक की ओर से 50 बड़े बाकायेदारों से 365.93 लाख के सापेक्ष 105.08 लाख के ऋण की वसूली की जा चुकी है। जबकि पांच बकायादारों के खातों को बंद तथा छह बकायादारों को एनपीए से हटाकर सामान्य में लाया गया है। वहीं ऋण आंवटन को लेकर बैंक द्वारा दीनदयाल कृषि कल्याण योजना के ततहत 1400 लाख के अल्पकालीन, 415 लाख के मध्यकालीन तथा 115 लाख के ऋण स्वयं सहायता समूहों का वितरित किये गये हैं। जबकि भवन निर्माण के लिये 1184.89 लाख तथा वाहन क्रय करने के लिए 1086.78 लाख के ऋणों का आवंटन किया गया है। इस दौरान उन्होंने ऋण आवंटन और वसूली को लेकर सुस्त पड़ी समितियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिये। इस मौके पर डीजीएम दीक्षा कंडवाल, धीर सिंह, राकेश लाल, गंगा लाल आदि मौजूद थे।