गोपेश्वर (चमोली)। जिला भेषज संघ मुख्यालय गोपेश्वर कोठियालसैण में भेषज संघ की ओर से शनिवार को कृषकों को 1500 औषधीय पादपों का वितरण किया।
औषधीय पादप वितरण कार्यक्रम में बोलते हुए जिला मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रघुबीर सिंह बिष्ट ने कहा कि इस कोरना काल ने हमें हमारी पौराणिक विरासत आयुर्वेद एवं जड़ी बूटियों का सेवन के प्रति जागरूक किया है। इसलिए यह आवश्यक है कि हम सभी औषधिय पादपों का रोपण कर आयुर्वेद को मजबूती प्रदान करे। उन्होंने कहा कि इससे काश्तकारों की आर्थिकी में भी सुधार होगा और हमारा स्वास्थ्य भी सही रहेगा। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान समय में राज्य सरकार की ओर से किसानों के लिए दीनदयाल किसान कल्याण योजना के तहत जीरो प्रतिशत ब्याज पर तीन लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, साथ ही बेरोजगारों के लिए टैक्सी आदि अनेकों योजनाओं चलाई जा रही हैं। इन सब योजनाओं का लाभ किसानों को उठाना चाहिए। जिला भेषज संघ अध्यक्ष सत्येंद्र असवाल ने कहा कि भेषज संघ का मूल उद्देश्य ही किसानों की सहायता करना है। उन्होंने भेषज संघ में सभी पंजीकृत किसानों से अपील की कि वे समय-समय किसानों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ उठाये। उन्होंने कहा कि भेषज संघ की ओर से कृषि यंत्र, जडी बुटी उत्पादन की वैज्ञानिक तकनीकी ज्ञान, जड़ी बूटी के शोधन एवं किसानों के उत्पादों के पैकैजिगं प्रोसेसिंग और विपणन की पुरी सुविधा दी जाती है। इस अवसर पर नगर मंडल गोपेश्वर अध्यक्ष विनोद कनवासी, भरत सिंह राणा, भगवंती प्रसाद, बीना देवी, रंजु देवी, विलेश्वरी ,कला देवी, भेषज संघ के सचिव विवेक कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे।