गोपेश्वर (चमोली)। जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने मंगलवार को दीर्घावधि से लंबित योजनाओं, समस्याओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए जनहित में महत्वपूर्ण एवं प्राथमिकता वाली योजनाओं की सूची तैयार कर, विभागों की ओर से तीन वर्ष में किए रिफॉर्म्स इनोवेशन कार्यो का विवरण देते हुए विभागों की ओर से तैयार की जाने वाली विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को ईडीपीआर के रूप में तैयार करने के निर्देश दिए। डीएम तिवारी ने विभागों को लंबे समय से लंबित प्रकरण विशेषकर बड़े प्रोजेक्टों की सूची कारण समेत जनहित से जुडे पेयजल योजना, सड़क से संबंधित मैटर जो फोरेस्ट में नोडल स्तर लंबित हैं उनकी सूची बुधवार तक जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा है जिससे फालोअप किया जा सके। उन्होंने विभागों को बडे निर्माण कार्य करने से पहले संबंधित उप जिलाधिकारी के साथ मिलकर भूमि की उपयुक्तता को लेकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। डीएम ने नगर निकायों को हाईटैक शौचालयों का कम्बांइड प्लान बनाने, जल संस्थान को सभी बडे नगरों का ड्रेनेज प्लान बनाने व सिंचाई विभाग को बाढ़ सुरक्षा के बडे़ कार्यो का प्रस्ताव देने को कहा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, परियोजना निदेशक आनंद सिंह आदि मौजूद रहे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!