गोपेश्वर (चमोली)। जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को जिला स्तरीय वनाग्नि अनुश्रवण समिति की बैठक ली। बैठक में वनाग्नि के कारण, वनाग्नि नियत्रंण में आने वाली व्यवहारिक कठिनाइयों, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थानों के चिह्निकरण तथा वनाग्नि को रोकने के लिए के लिए किए जा रहे उपायों पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन जिन स्थानों पर वनाग्नि होने की संभावना ज्यादा है वहां पर गोष्ठियां कराकर लोगों को जागरूक किया जाए। स्थानीय स्वयं सहायता समूहों, महिला मंगल दलों तथा युवक मंगल दलों को सम्मलित किया जाए। आपदा प्रबंधन, पुलिस की फायर टीम और वन विभाग को संयुक्त रूप से अभियान चलाकर जनजागरूकता कार्यक्रम करने के साथ-साथ वन विभाग को नुक्कड नाटक, शार्ट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से वनाग्नि के नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देश दिए। साथ ही वन विभाग को आवश्यक वस्तुओं, उपकरणों के लिए डिमांड भेजने भेजने को भी कहा। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्वेता चैबे, अपर जिलाधिकारी हेमन्त वर्मा, डीएफओ केदारनाथ इन्द्र सिंह नेगी, डीएफओ बदरीनाथ सर्वेश कुमार दुबे, डीएफओ नन्दादेवी एनवी शर्मा मौजूद थे।