पोखरी (चमोली)। पोखरी तहसील में तैनात तहसीलदार के त्याग पत्र देने के बाद तहसील में ग्रामीणों को प्रमाण पत्र बनाने में दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से यहां प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिये कर्णप्रयाग में तैनात तहसीलदार को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। ऐसे में दो तहसीलों को कार्य एक ही अधिकारी के पास होने से यहां लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। ब्लॉक के ग्रामीणां ने जिला प्रशासन से स्थाई तहसीलदार की तैनाती की मांग उठाई है।
बता दें कि पोखरी तहसील में तैनात तहसीलदार 23 मार्च को अपने पद से त्याग पत्र दे दिया है। जिसके बाद से यहां तहसीलदार का पद रिक्त पड़ा हुआ है। जिससे ग्रामीणों को यहां तहसील संबंधित आवश्यक कार्यों के निस्तारण के साथ ही प्रमाण पत्र बनाने में भी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। स्थानीय निवासी श्रवण सती, विनोद कुमार, शिशुपाल बत्र्वाल, अब्बल असवाल और यशवंत सिंह बत्र्वाल का कहना है कि तहसीलदार के त्याग पत्र देने के एक सप्ताह बाद भी यहां स्थाई अधिकारी की तैनाती नहीं हो सकी है। जिससे छात्रों, बेरोजगार युवाओं व ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से मामले की गंभीरता को देखते हुए यथाशीघ्र स्थाई तहसीलदार की तैनाती करते हुए समस्या के निराकरण की मांग उठाई है।
पोखरी के तहसीलदार के त्याग पत्र देने के बाद यहां कार्य को सुचारु रखने के लिये कर्णप्रयाग तहसीलदार को अतिरिक्त कार्य भार दिया गया है। तहसीलदार को अपने स्तर से ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने और प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिये व्यवस्था बनाने के आदेश दिये गये हैं। यदि कोई दिक्कत आ रही है तो मामले को दिखवाया जाएगा।
स्वाती एस भदौरिया, जिलाधिकारी, चमोली।