कोटद्वार । शहर में मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद का पर्व मनाया गया, ग्रास्टनगंज स्थित ईदगाह में हजारो अकीकदमन्दों ने अपने अल्लाह ताला से अमन-चैन, शांति और खुशहाली की दुआएं की । ईद के इस खास दिन घरों में शीर-खूरमा बनाया गया । मंगलवार सुबह मुस्लिम समुदाय के लोग नहा धोकर नए कपड़े पहनकर नमाज अदा करने ईदगाह पहुंचे । ठीक सुबह आठ बजे नवाज अदा की गई । इसके बाद सभी लोग अपने करीबियों से मिले और पकवान खाकर त्योहार का लुत्फ उठाया । ईद मुसलमानों के लिए एक मुबारक त्योहार होता है, मुस्लिम समाज 30 दिन रोजे रखते हैं, जिसके बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है ।मुस्लिम समुदाय के इमाम और मौलाना के अनुसार रोजे के दौरान किया गया पछाताव हमेशा कबूल होता है और इसमें की गई दुआ भी कबूल देती है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!