जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ स्ािित केंद्रीय विद्यालय की शुक्रवार को प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आईटीबीपी प्रथम वाहिनी के सैनानी वेणुधर नायक ने की। बैठक में समिति की ओर से नये कक्षा कक्षों और छात्र संख्या के अनुरुप संसाधनों को जुटाने को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में प्राचार्य मयंक शर्मा की ओर से विद्यालय की वार्षिक आख्या और वित्तीय लेने-देन का ब्यौरा समिति के सम्मुख रखा गया, वहीं इस दौरान शैक्षिक कार्यों के साथ ही विद्यालय में कोचिंग व छात्र-छात्राओं को साहसिक खेलों में प्रतिभाग के लिये जागरुक करने को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर उप सेनानी दिलीप मिश्रा, सहायक सेनानी आशीष, सहायक सेनानी शेर सिंह बुटोला, सहायक सेनानी डॉक्टर ज्योति, सुधा रावत, भास्कर डिमरी, नितिन सेमवाल और सुधाकर राव पांडे आदि मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें