गोपेश्वर (चमोली)। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर गोपेश्वर में 12 जनवरी को निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले को एक लाख रूपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
म्हाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उत्तराखंड राज्य के परिप्रेक्ष्य में स्वामी विवेकानंद के विचार विषय पर महाविद्यालय परिसर में एक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम संयोजक डॉ .पूजा राठौर ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता प्रातः 11 बजे से महाविद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को अपने साथ महाविद्यालय की शुल्क रसीद एवं आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर एक लाख, द्वितीय स्थान को पच्चहत्तर हजार, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पचास हजार का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।