कहा जल्द ही शुरू न हुआ सड़क निर्माण कार्य तो करेंगे आंदोलन
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के सीमांत गांव भल्लगांव के ग्रामीण वर्तमान समय में भी पैदल अपने गांव आवाजाही कर रहे है। ग्रामीणों ने इस संबंध में गुरूवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर सड़क निर्माण कार्य करवाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र की सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जाता है तो ग्रामीणों को मजबूरन आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।
भल्लगांव के प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला का कहना है कि वर्ष 1992 में सूकी-भल्लगांव के लिए सड़क स्वीकृत हुई थी लेकिन 28 साल गुजर गये अभी तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। ग्रामीणों को अपने गांव जाने के लिए पांच से छह किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि सूकी-भल्लगांव ग्राम पंचायत अनुसूचित जनजाति बाहुल्य ग्राम पंचायत है। और आज भी सड़क के लिए तरस रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई बार शासन-प्रशासन से लेकर सरकार के द्वार तक गुहार लगायी जा चुकी है लेकिन ग्रामीणों की मांग पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन से मांग की गई कि वर्ष 1992 में स्वीकृत गांव की सड़क का अभी तक निर्माण कार्य शुरू क्यों नहीं हो पाया है इसकी जानकारी उपलब्ध करवायी जाए अन्यथा ग्रामीणों को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में रमोती देवी, चंद्रा देवी, अब्बल सिंह, मोहन लाल, रामसिंह, देवेंद्र सिंह आदि शामिल थे।