गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के वणद्वारा-कांडई मोटर मार्ग के निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद भी लोक निर्माण विभाग की ओर से इस पर निर्माण कार्य आरंभ नहीं किया गया है। जिससे ग्रामीणों में खासा आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा है।
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व खंड विकास अधिकारी केदार सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान भगत कनियाल का कहना है कि वणद्वारा-कांडई मोटर मार्ग जो कि 2.24 किलोमीटर बनाना है जिसके लिए 19 मई 2023 को 80 लाख 83 हजार रुपये की वित्तीय स्वीकृति भी मिली हुई है। लेकिन अभी तक इस मार्ग का निर्माण कार्य आरंभ नहीं किया गया है। जिससे लोगों में खासा रोष व्याप्त है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मोटर मार्ग के निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए विभाग को निर्देशित किये जाने की मांग की है।