-सोशल मीडिया पर डीएम के समर्थन के पोस्ट की आयी बाढ़
गोपेश्वर (चमोली)। जिलाधिकारी चमोली की ओर से आबकारी अधिकारी के कार्यालय से नदारत रहने पर की गई कार्रवाई के बाद आबकारी अधिकारी की ओर से डीएम पर लगाये गये आरोप के बाद सोशल मीडिया पर जिलाधिकारी के समर्थन में पोस्ट की बाढ़ सी आ गई है। हर कोई आबकारी अधिकारी के विरोध में खड़ा हो गया है। और डीएम के समर्थन में पोस्ट साझा करते हुए आबकारी अधिकारी पर भ्रष्ट होने तथा बाहरी प्रदेशों की शराब जनपद में बचने जैसे आरोप भी साझा कर रहे है।
गौरतलब है कि मंगलवार को जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी की ओर से आबकारी अधिकारी को अपने कार्यालय में किसी मसले पर बात करने के लिए आने के निर्देश दिए थे लेकिन आबकारी अधिकारी उपस्थित नहीं हुए जिसके बाद डीएम स्वयं उनके कार्यालय में पहुंचे गये किंतु आबकारी अधिकारी स्वयं तो कार्यालय से नदारत थे ही साथ ही अन्य सहकर्मी भी कार्यालय में मौजूद नहीं थे जिस पर जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी की सेवा ब्रेक करने तथा अन्य कार्मिकों का एक दिन का वेतन रोके जाने के आदेश देते हुए विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा। जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए आबकारी अधिकारी ने अपने संगठन को पत्र लिख कर जिलाधिकारी पर उनके साथ अभ्रद व्यवहार किये जाने का आरोप लगाया। जिसके बाद बुधवार को जब यह खबर समाचार पत्रों के माध्यम से आम जनमानस तक पहुंची तो लोग आग बबुला हो गये और आबकारी अधिकारी के विरोध में सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करने लगे। जिलाधिकारी के समर्थन में हर राजनैतिक दल और आम जनमानस खड़ा हो गया है और आबकारी अधिकारी पर तमाम तरह के आरोप लगाने शुरू कर दिए है। सोशल मीडिया पर आबकारी अधिकारी के विरोध में आये पोस्ट की बाढ़ के बाद देखना यह है कि अब आबकारी अधिकारियों का संगठन किस तरह से अपने अधिकारी सदस्य का बचाव करता है।