जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ ब्लॉक की उर्गम घाटी को पर्यटन क्षेत्र के रुप में विकसित करने के लिये प्रशासन की ओर से कवायद शुरु कर दी गई है। इसके लिये बुधवार को तहसील प्रशासन की ओर से ग्रामीणों के साथ जोशीमठ में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान क्षेत्र में पर्यटन विकास की सम्भावनाओं को लेकर बिंदुवार चर्चा की गई।
तहसील में आयोजित बैठक के दौरान ग्रामीणों ने पंच केदारों में पंचम केदार कल्पेश्वर मंदिर के विकास, सौदर्यीकरण के साथ ही घाटी से पंच केदार ट्रैकिंग रुट को विकसित करने, योग ध्यान बद्री मंदिर, पंच धाराओं के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव तहसील प्रशासन के सम्मुख रखा। ग्रामीणों ने कहा कि घाटी में जहां तीर्थाटन की अपार संभावनाएं हैं। वहीं घाटी में साहिसक पर्यटन के साथ ही शीतकालीन पर्यटन के भी अवसर हैं। जिसके लिये कार्य योजना तैयार कर कार्य करने की आवश्यकता है। उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने कहा कि घाटी में पर्यटन विकास के लिये पर्यटन विभाग की ओर से योजनाएं संचालित की जा रही हैं। साथ ही शासन स्तर पर घाटी के साथ ही राज्य के अन्य ऐसे स्थलों के लिये योजना तैयार की जा रही है। इस मौके पर ग्राम प्रधान उर्गम मिंकल देवी, राकेश भंडारी, गुड्डू लाल, दुलप सिंह, देवेश्वरी देवी, अरविंद सिंह, राजेंद्र सिंह, नीरज मेहरा और हीरा सिंह चैहान आदि मौजूद थे।