कोटद्वार । रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे सीतापुर आई चिकित्सालय कोटद्वार के सहयोग से लिटरेसी इंडिया मिशन के अन्तर्गत स्कूली बच्चो का एक  नेत्र जांच चिकित्सा शिविर सम्पन्न हुआ जिसमे 69 बच्चो का परीक्षण किया गया।  रविवार को नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी भवन मे आयोजित नेत्र शिविर का शुभारम्भ सीतापुर आई होस्पिटल के नेत्र विशेषज्ञ डॉ सूफियान अहमद ने किया । इस अवसर पर उन्होने कहा कि शिविर के माध्यम से बच्चो के नेत्रो की जांच हो जाती है । उन्होने बताया कि अधिकतर बच्चो की आंख की रोशनी कम पायी गयी इसका कारण अत्यधिक मोबाइल का प्रयोग करना बताया । मोबाइल के प्रयोग से बच्चो को बचना चाहिये ।
क्लब अध्यक्ष डाॅ केएस नेगी ने कहा कि बच्चो की नेत्रो की जांच  से उनको अपने नेत्रो के बारे मे  पता चल जाता है । सचिव ज्योति स्वरूप उपाध्याय ने उपस्थित सभी अथितियो का स्वागत किया । शिविर मे विभिन्न स्कूलों के कुल  69 बच्चो का नेत्र परीक्षण  सीतापुर आई होस्पिटल के नेत्र विशेषज्ञ डॉ सूफियान अहमद व डॉ एके शुक्ला ने किया । शिविर मे दवाई व चश्मे भी वितरित किये गये । इस अवसर पर सहदेव सिंह, कौशलेन्द्र यादव, अवधेश यादव, इशिका पंवार ने सहयोग किया। शिविर का संचालन संयोजक विजय कुमार माहेश्वरी ने किया । इस अवसर पर अध्यक्ष डाॅ केएस नेगी, सचिव ज्योति स्वरूप उपाध्याय, संयोजक विजय कुमार माहेश्वरी, वाईपी गिलरा, अनीत चावला, गोपाल बंसल, अमित अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, गुरूबचन सिंह, बीना रावत इत्यादि सदस्य उपस्थित थे ।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!