मेले को लेकर स्थानीय व्यापारियों ने किया विरोध, एसडीएम से लगायी गुहार

पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी में हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बत्र्वाल शरदोत्सव पर्यटन औद्योगिक किसान विकास मेला की तिथि छह नवम्बर निर्धारित की गई है जबकि पोखरी के चांदनी खाल में तीन नवम्बर से मेला आयोजित होने के लिए भी बैठक संपन्न हो चुकी है। मेलों को लेकर स्थानीय व्यापारियों ने दीपावली के त्यौहार के समय लग रहे मेले को लेकर विरोध भी किया है जिसको लेकर शुक्रवार को व्यापारियों ने एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी पोखरी को सौंपा है।

पोखरी में आयोजित होने वाला चंद्रकुंवर सिंह बत्र्वाल शरदोत्सव पर्यटन औद्योगिक विकास मेले की जानकारी देते हुए नगर पंचायत के अध्यक्ष लक्ष्मीप्रसाद पंत ने बताया कि मुख्य मंत्री से वार्ता के बाद यह तिथि नियत की गयी है। उन्होने कहा कि पांच नवम्बर को मुख्य मंत्री मुम्बई से देहरादून आ रहे है, और छह नवम्बर को पोखरी मेले का शुभारंभ करेगे। साथ चांदनी खाल मेें आयोजित होने वाल सात दिवसीय मेला भी तीन नवम्बर से शुरू हो रहा है। दीपावली के त्यौहार पर आयोजित होने वाले इन मेलों को लेकर स्थानीय व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया है। व्यापारियो ने इस संबंध मे एसडीएम को ज्ञापन देते हुए कहा कि पोखरी मेले की कोई निर्धारित तिथि नही है, जब चाहे तब मेला करते है, मेले के संबंध मे किसी को जानकारी नही है, व्यापारियो ने कहा कि एक मेला विधायक राजेन्द्र भंडारी का सात दिवसीय मेला तीन नवम्बर से चांदनीखाल-धौडा में लग रहा है, जिसकी रूप रेखा गत दिवस की बैठक क्षेत्र वासियो के साथ संपन्न हुई और सर्व सम्मति से तीन नवम्बर से मेला शुरू करने का निर्णय लिया गया है। ज्ञापन देने मे व्यापार मंडल के अध्यक्ष बीरेंद्र राणा, महिधर पंत, कुंवर सिंह चैधरी, जितेंद्र प्रसाद सती, बलवन्त सिंह मौजूद रहे।

चांदनीखाल-धौडा मेले के अध्यक्ष शिशुपाल सिंह बत्र्वाल ने कहा कि तीन नवम्बर से मेले के आयोजन को लेकर क्षेत्र के लोगों की सहमति बन चुकी है, मेला हर हाल में होगा।

इधर एसडीएम ने व्यापारियो और नगर पंचायत तथा अधिकारियो, कर्मचारियो की एक नवम्बर को बैठक आमंत्रित की गयी है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!