गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय ब्यारा में कार्यरत सहायक अध्यापक संतोष सेमवाल के पारस्परिक स्थानांतरण अपने मूल जनपद उत्तरकाशी में होने पर विद्यालय परिवार एवं संकुल गोणा के समस्त अध्यापकों की ओर से विदाई समारोह आयोजित किया गया। एक सरल और मृदु भाषी शिक्षक को समस्त विद्यालय प्रबंधन समिति एवं समस्त ग्रामवासियों ने सेमवाल की ओर से विद्यालय को दिए गए योगदान की भूरी-भूरी सराहना करते अपने नमः आंखों से मूल जनपद के लिए अग्रिम शुभकामनाएं के साथ विदाई दी गई। इस मौके पर समारोह के आयोजक प्रधानाध्यापक कुंवर सिंह गडिया एवं विद्यालय परिवार के साथ ही स्थानीय लोग मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें