पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के ग्राम पंचायत चौण्डी में शनिवार को कृषि विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष के तहत किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कृषि खंड प्रभारी हरीश टम्टा ने की। कृषि खंड प्रभारी हरीश टम्टा ने किसानों को आधुनिक यन्त्र, उन्नत बीज, पराम्परागत कृषि, गोबर की खाद और मंडुआ की खरीद के बारे में जानकारी दी। कृषि खंड प्रभारी ने कहा कि इस समय मंडुआ खरीद सहकारी समिति के माध्यम से किसानों से 38 रूपये 46 पैसे प्रति किलो की दर से खरीद की जा रही है। सहकारी समिति के माध्यम से ही मंडुआ दे। जिससे किसानों को इस सत प्रतिशत लाभ मिल सके। इस दौरान उद्यान विभाग और पशु पालन विभाग ने भी किसानों को बीज और पशुओं के पालन पोषण के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर पशुपालन से डा, चित्रा दिमान, अनिल सिंह नेगी, उद्यान विभाग से उद्यान अधिकारी मनोज पुंडीर आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें