-किसानों को हो रहा है भारी नुकसान
थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली विकासखंड की सोल पट्टी (सोलह गांवों का क्षेत्र) के गांवों का आलू और चौलाई सड़कें बंद होने के कारण खेतों खलिहानों में ही पड़ा हुआ है। जिससे क्षेत्र के काश्तकार परेशान हैं। काश्तकारों का कहना है कि यदि जल्द ही सड़क नही खुल पाई तो उनकी साल भर की मेहनत पर पानी फिर जाएगा।
रतगांव के ग्राम पंचायत महिपाल सिंह ने बताया कि डुंगरी-रतगांव को जोड़ने वाली सड़क विगत 13 जुलाई से अवरुद्ध पड़ी है। जिस कारण गांव तक वाहनों का आना जाना बंद है। जिससे यहां के किसानों का हजारों टन आलू और चौलाई बाजार तक नहीं पहुंच पा रहा है। रतगांव के ही किसान इन्द्र सिंह, नारायण सिंह, अमर सिंह ने बताया सोल घाटी में किसानों का हजारों टन आलू और चौलाई सड़क के बंद होने से खेतों में पड़ा है। जो अब खराब होने की स्थिति तक आ गया है। उनका कहना है कि किसानों की आर्थिकी का मुख्य जरिया नकदी फसल आलू एव चोलाई ही है। इसे बेचकर ही यहां का किसान अपनी वर्ष भर की रोजी-रोटी चलता है। इस वर्ष समय पर वर्षा होने से दोनों फसले भी अच्छी हुई है। उन्होंने बताया कि नवम्बर माह तक ही यहां के आलू का मंडी में भी अच्छा दाम मिल जाता है। नवम्ब अंतिम सप्ताह तक बाजारों में पंजाब का आलू आ जाता है, तब आलू का दाम भी प्रभावित हो जाता है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही सड़क नही खुली तो किसानों का लाखो रुपयों का नुकसान होगा।
क्या कहते है जनप्रतिनिधि
बंद पड़ी सड़कों को खोलने के लिए कई बार लोनिवि थराली और प्रशासन से लिखित तथा मौखिक रूप में गुहार लगा चुके है। पर अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। रतगांव के ग्राम प्रधान कहते हैं रतगांव की ही आबादी तीन हजार से अधिक है।
महिपाल सिंह, ग्राम प्रधान रतगांव।
क्या कहते है अधिकारी
सड़क खोलने के लिए मशीन भेजी गई थी,लेकिन पास ही बुरसोल के ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए मशीन वापस कर दी है। स्थिति से प्रशासन को अवगत करा दिया है, प्रशासन के माध्यम से सहमति बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
दिनेश गुप्ता, अधिशासी अभियंता, लोनिवि थराली।