गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के फूल के उत्पादकों को उद्यान विभाग की ओर से बाजार उपलब्ध कराने के लिये कवायद शुरु कर दी गई है। जिसके तहत विभाग की ओर से विभिन्न समूहों के सदस्यों को फूलों का गुलदस्ता और फूलों के अन्य व्यावसायिक उत्पाद तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विभाग की ओर से गोपेश्वर में आयोजित शिविर में प्रशिक्षकों की ओर से गुलदस्ते में फूलों और अन्य वस्तुओं के उपयोग का तरीके की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।
जिला उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य जिले के फूल उत्पादकों की विपणन के लिये बाहारी जिलों पर निर्भरता को कम करते हुए स्थानीय लोगों के स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है। कहा कि शिविर में गुलदस्ता निर्माण के साथ ही फूल की मालाओं में किये जाने वाले प्रयोगों की जानकारी दी जा रही है। इस मौके पर दमयंती देवी, कमला कनवासी, चन्द्रकला देवी, रश्मि फरस्वाण, दीप देवी, नंदी देवी, अनीता देवी, सीम देवी आदि मौजूद थे।