गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ विधान सभा के पूर्व विधायक और भाजपा नेता महेंद्र भट्ट नें मंगलवार को मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजकर गैरसैण को जिला बनाने की मांग की है।
पूर्व विधायक ने कहा कि बजट सत्र को गैरसैण में करने की सरकार की पूरी मंशा थी लेकिन देहरादून में करना पड़ा जिसे जनता समझती है क्योंकि वर्तमान समय में बदरीनाथ धाम की यात्रा जोरों पर है और पूरा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन यात्रा व्यवस्थाओं में जुटी हुई है। लेकिन गैरसैण को ग्रीष्म कालीन राजधानी बनाने का श्रेय भी भाजपा को ही जाता है ऐसे में ग्रीष्म काल में हर वर्ष यात्राकाल रहेगा क्योंकि बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब चमोली जिले में ही पड़ते है। ऐसे में हर वर्ष यात्रा का भार प्रशासन पर पड़ना स्वाभाविक है। ऐसे में उन्होंने अपनी ओर से सरकार को एक सुझाव भेजा है कि गैरसैण को जिला बनाये जाने की नितांत आवश्यकता महसूस की जा रही है। जिससे सत्र संबंधी व्यवस्थाऐं की जा सकें। साथ ही कोई भी राजधानी बिना जिले की नहीं है। गैरसैण को जिला बनाये जाने से वहां के विकास को गति मिलेगी साथ सत्र चलाने में भी आसानी होगी।