गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के फरस्वाण फाट क्षेत्र में भालू का आंतक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही चला जा रहा है। शनिवार की रात्रि को चार और मवेशियों पर भालू न हमला कर मार गिराया है। वहीं एक को घायल कर दिया है। भालू अब तक आठ मवेशियों को मार चुका है। जिससे ग्रामीणों में दहशत बढती जा रही है। वहीं ग्रामीणों में वन विभाग की ओर से पुख्ता इंतजाम न होने के चलते आक्रोश बढने लगा है।
स्थानीय निवासी संतोष नेगी और विनोद राणा का कहना है कि सरतोली और नैथोली गांव में चार मवेशियों को मारने के बाद अब शनिवार रात भालू ने ठेली-मैड़ गांव निवासी कुंवर सिंह नेगी की गौशाला की छत तोड़कर यहां बंधे चार मवेशियों को मार दिया है। वहीं पलेठी गांव के यशवंत लाल की गाय को हमला कर घायल कर दिया है। जिसके बाद से अब क्षेत्र के ग्रामीण दिन में भी आवाजाही से डर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मामले में वन विभाग के साथ ही जिला प्रशासन से भी गुहार लगाई गई, लेकिन वर्तमान तक भालू को आबादी क्षेत्र से खदेड़ने के लिये विभाग की ओर से कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये गये हैं। जबकि ग्रामीण गांवों में रतजग्गा कर भालू से अपने मवेशियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं रविवार को पशुपालन विभाग के फार्मेसिस्ट पीयुष चैहान व वन विभाग के वन रक्षक जीतेंद्र भंडारी भी मौके पर पहुंच गये है।