थराली (चमोली)। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत अपने दो दिवसीय पिंडर घाटी के भ्रमण के दौरान सोमवार को चमोली जिले के देवाल विकास खंड पहुंचे जहां उन्होंने गांवों का भ्रमण कर जन समस्याऐं सुनी और अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। अपने भ्रमण के दौरान सांसद लाटू धाम भी पहुंचे।
सांसद ने सोमवार को ग्वालदम, नंदकेसरी, देवाल, कांडेई, मंदोली, लोहाजंग, कुलिंग, वांण आदि स्थानों का भ्रमण कर देवाल विकास खंड सभागार में आयोजित बैठक में क्षेत्रीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा विद्युत विभाग,व स्वरोजगार योजना की अनेकों समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को समस्याओं के त्वरित निदान के लिए निर्देशित किया। बैठक में सांसद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं को चला रही है और हमारा लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक विकास कार्यों को ले जाकर सेवा भाव से कार्य करना है। जहां आज प्रत्येक गांव को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जुड़कर किसानों को लाभ पहुंचाना हैं वहीं गांव के गरीब निर्धन व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़कर पक्के मकान निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वाण गांव सुन्दर प्रकृति की गोद में बसा हुआ है देव भूमि उत्तराखंड की अधिष्ठात्री देवी मां नन्दा देवी राज जात का मुख्य पड़ाव है। यहां पर लाटू धाम भी है। इस क्षेत्र के विकास के लिए व इसे पर्यटन के मानचित्र पर लाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी चमोली रघुबीर सिंह बिष्ट, विधायक थराली मुन्नी देवी शाह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह रावत, प्रदेश मंत्री बलबीर घुनियाल मंडल अध्यक्ष शीतल सिंह गढ़िया आदि मौजूद थे।