गोपेश्वर (चमोली)। महाविद्यालय के बीएड. छात्राध्यापक-छात्राध्यापिकाओं ने पाठ्यसहगामी क्रियाओं के अन्तर्गत फूड एंड फेस्ट उत्सव उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश सहित बंगाली भोजन, असमिया भोजन, पश्चिम भारत का भोजन, मध्य भारत का भोजन पूर्वी भारत का भोजन, दक्षिण भारत का भोजन बनाकर तत् सम्बंधित गणवेश धारणकर प्रस्तुत किया तथा महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने भोजन का खूब आनंद लिया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ मनोज उनियाल डॉ. बीसी शाह, डॉ. एके सैनी, डा. एसएल बटियाटा, डा. मनोज नौटियाल, डॉ. ममता असवाल, डॉ. विधि ढ़ौंडियाल, डॉ. सबज कुमार, डॉ. अखिल चमोली, डॉ. हिमांशु बहुगुणा, डॉ. कुलदीप नेगी, डॉ. चन्द्रेश जोगेला, डॉ .रमाकांत यादव, श्वेता, अंजना, शिवानी, प्रीति, मधुसूदन आदि उपस्थित थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें