घाट (चमोली)। नंदप्रयाग-घाट सड़क चौड़ीकरण को लेकर चल रहा आंदोलन १९वें दिन बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार को यहां व्यापार संघ उपाध्यक्ष राजेश सिंह, संघटन मंत्री नंदन सिंह, पुन्यारा महादेव टैक्सी यूनियन के चालक सुरेंद्र सिंह पंवार और भागवत सिंह ने आंदोलन को समर्थन देते हुए क्रमिक अनशन कर धरना दिया।
घाट ब्लॉक के सैकड़ों गांवों की लाइफ लाइन के चौड़ीकरण की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को लेकर शासन, प्रशासन और जन प्रतिनिधियों की अनदेखी से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। आंदोलनकारियों का कहना है मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी सड़क चौड़ीकरण कार्य न होना सरकारी मशीनरी की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े करती है। वहीं आंदोलन के बाद भी जन प्रतिनिधियों की मुख्यमंत्री की घोषणा को गंभीरता से न लेना सरकार के वादों पर सवाल खड़े कर रहा है। आंदोलनकारियों ने जल्द कार्रवाई न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर कमलेश गौड़, प्रकाश सिंह भंडारी, छात्र संघ घाट की अध्यक्ष भावना बिष्ट और संचिव अर्चना बिष्ट आदि मौजूद थे।